Home / Odisha / कलिंगा सेवा समिति की अनवरत सेवा जारी

कलिंगा सेवा समिति की अनवरत सेवा जारी

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

कोरोना महामारी के इस भयावह दूसरे दौर के लाकडाउन में निराश्रित लोगों को कटक के विभिन्न स्थानों पर भोजन की विकट समस्या है. इन परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुए परहितकारी जनसेवा में पूर्णरूप से समर्पित कलिंगा सेवा समिति चावलियागंज द्वारा अनवरत भोजन वितरण की सेवा प्रदान की जा रही है. यह सेवाकार्य गत 6 मई से श्री आचार्य हरिहर कैंसर सेंटर हास्पिटल, कटक में रोगियों के परिजनों के बीच चल रहा है. यहां सुबह और रात्रि काल में भोजन के 500 पैकेट प्रतदिन वितरित किये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त रेलवे परिवार कटक के सहयोग से 12 मई से कटक रेलवे स्टेशन और आसपास के जरूरतमंद लोगों के बीच 300 पैकेट भोजन के प्रतिदिन बाँटे जा रहे हैं. सेवा समिति द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए 270 पैकेट काढ़ा भी डीसीपी आफिस मे दिया गया है.

समिति के द्वारा किया जा रहा यह  अनवरत सेवा कार्य उनके सभी सदस्यों का एवं सहयोगियों के अथक परिश्रम का प्रतिफल है. ज्ञात रहे कि गतवर्ष भी कलिंगा सेवा समिति द्वारा पहले लाकडाउन के दौरान पूरे 60-65 दिनों तक सूखा राशन एवं तैयार भोजन को जरुरतमंद लोगों के बीच वितरित किया गया था.

Share this news

About desk

Check Also

नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी

तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *