भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक की सेहत में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. कोरोना पाजिटिव होने के कारण उनका इलाज 20 अप्रैल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर में चल रहा है. सेहत में लगातार सुधार की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने आज दी.
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक सच्चिदानंद मोहंती ने बताया कि नायक की हालत में तेज गिरावट के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था, अब उन्होंने बोलना शुरू कर दिया है.
भवानीपाटना से चार बार के विधायक 20 अप्रैल को कोविद-19 से संक्रमित पाए गए थे. उनका पिछले तीन सप्ताह से प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान के आईसीयू में इलाज चल रहा है.
हालांकि कुछ दिनों के उपचार के बाद उन्होंने संक्रामक वायरस के लिए नकारात्मक परीक्षण किया था, लेकिन वायरस के कारण उन्हें फेफड़ों में गंभीर संक्रमण का सामना करना पड़ा. बाद में ऑक्सीजन के लेबल काफी कमी होने के कारण उनकी स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
एम्स और एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कटक के विशेषज्ञों की एक टीम चौबीसों घंटे उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एम्स अधिकारियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नायय की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूछताछ करते हुए पहले डॉक्टरों की टीम से बात की थी. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पटनायक को बताया था कि व्यापक सूजन और फेफड़ों में गंभीर संक्रमण है, जिसके कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
पटनायक ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए विशेषज्ञ टीम से उपलब्ध सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का अनुरोध किया था और उन्हें विपक्षी नेता के इलाज में सभी सरकारी सहायता का आश्वासन दिया था.