Home / Odisha / पारादीप अरसमा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काउंसिल ने छह एंबुलेंस जनसेवा के लिए समर्पित

पारादीप अरसमा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काउंसिल ने छह एंबुलेंस जनसेवा के लिए समर्पित

मनोज जैन, कटक/पारादीप

पारादीप अरसमा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काउंसिल ने छह एंबुलेंस जनसेवा के लिए समर्पित की है. ओडिशा में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए पारादीप अरसमा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काउंसिल ने समाज के लिए 6  एंबुलेंस समर्पित की है. काउंसिल के अध्यक्ष एवं लोकप्रिय श्रमिक नेता  बापी शारखेल ने मीडिया को बताया कि 24 घंटे यह  एंबुलेंस पारादीप-अरसमा के जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी और जरूरत पड़ने पर रोगियों को कटक, भुवनेश्वर एवं पारादीप के हॉस्पिटल मे पहुंचाने का कार्य  करेगी. इसको सुचारु रूप से चलाने के लिए एक 24 घंटे उपलब्ध कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. यह सुविधा क्षेत्र की जनता के लिए बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध होगी. इस के साथ ओडिशा के नामी डॉक्टर भी कोरोना नियम के अनुसार जनता की सेवा के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे. बापी शारखेल ने बताया कि संस्था का गठन 2015 में किया गया था. इस संस्था के 11 हजार से ज्यादा सदस्य हैं. पारादीप अंचल में स्थापित करीब 12 सौ उद्योगों में इनकी संस्था के कार्यकर्ता कार्यरत हैं. श्रमिक नेता ने यह भी बताया कि पारादीप  नगरपालिक में कुजंग, रहमा,  ट्रिटोल एवं अरसमा ब्लॉक के लोगों के लिए या एंबुलेंस सर्विस बहुत ही मददगार साबित होगी. इसकी सूचना एडीएम पारादीप को दी गई है. इस घोषणा के पश्चात् जनता के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी. उपस्थित जनता का कहना था कि यह संस्था हमेशा ही मुसीबत के समय हमारे साथ खड़ी होती हैं. बापी शारखेल ने सबको इस सुविधा का लाभ लेने का अनुरोध किया.

Share this news

About desk

Check Also

अटल बिहारी वाजपेयी की 10 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण

कटक। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कटक शहर के बेलव्यू स्क्वायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *