-
दूसरे स्थान पर आया खुर्दा, फिर सुंदरगढ़ और अनुगूल में सर्वाधिक संक्रमित
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10757 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. संक्रमण के मामले में कटक जिला ग्राफ में सबसे ऊपर आ गया है. यहां 973 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर खुर्दा 909, फिर तीसरे स्थान पर सुंदरगढ़ 832 और चौथे पर अनुगूल 606 जिला है, जहां सर्वाधिक संक्रमित पाये गये हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार से सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये कुल पाजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 6024 तथा स्थानीय संक्रमण के 4733 मामले शामिल हैं. बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल जिला में 606, बालेश्वर जिला में 354, बरगढ़ जिला में 404, भद्रक जिला में 443, बलांगीर जिला में 507, बौध जिला में 133, कटक जिला में 973, देवगढ़ जिला में 102, ढेंकानाल जिला में 289, गजपति जिला में 141, गंजाम जिला में 209, जगतसिंहपुर जिला में 219, जाजपुर जिला में 281, झारसुगुड़ा जिला में 388, कलाहांडी जिला में 125, कंधमाल जिला में 87, केंद्रापड़ा जिला में 148, केंदुझर जिला में 208, खुर्दा जिला में 909, कोरापुट जिला में 282, मालकानगिरि जिला में 123, मयूरभंज जिला में 454, नवरंगपुर जिला में 386, नयागढ़ जिला में 227, नुआपड़ा जिला में 502, पुरी जिला में 350, रायगड़ा जिला में 136, संबलपुर जिला में 494, सोनपुर जिला में 245, सुंदरगढ़ जिला में 832, स्टेट पूल में 200 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए – 12077
- अब तक कुल परीक्षण – 10941192
- अब तक कुल पाजिटिव – 622981
- अब तक कुल स्वस्थ हुए – 514532
- अब तक कुल मौत – 2,335
- अब तक कुल सक्रिय मामले – 106061