भुवनेश्वर- अंतर्राष्ट्रीय बालुका कलाकार मानस कुमार साहू ने पुरी के गोल्डन सी समुद्र तट पर ओड़िया भाषा की गरिमा के विस्तार हेतु इसके प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एक बालुका बनाई है। मानस साहू ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि आज युवा अन्य भाषाओं की ओर भाग रहे हैं, जिससे हमारी मातृभाषा ओड़िया की अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा है कि हम ओड़िया हैं और ओड़िया हमारी भाषा है। उल्लेखनीय है कि सारला अंतर्राष्ट्रीय भाषा सम्मेलन का आयोजन भुवनेश्वर में होने जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए ओड़िया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए मानस साहू ने यह बालुका बनाई है। मानस साहू सैंड आर्ट पार्क में बनी इस बालुक में उन्होंने ओड़िया कवि सरला दास की मूर्तिकला के साथ-साथ ओडिशा की पुराणों और कविताओं से संबंधित कुछ पुस्तकों की कुछ कलाएँ बनाई हैं, ताकि ओड़िया भाषा के प्रति सम्मान दिखाया जा सके, और इसका महत्व बताया जा सके।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …