पुरी- पुरी जिले को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग से आज प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया, जिसमें पानी फाउंडेशन के संस्थापक और अभिनेता आमिर खान ने पुरी जिले के एक अधिकारी को यह अवार्ड प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह का आयोजन स्वच्छ ही सेवा-2019 अभियान के तहत ओडीएफ स्थिरता कार्यशाला के दौरान किया गया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए अमीर खान ने कहा कि इस अभियान में सबकी सहभागिता उल्लेखनीय रही है। इस अवार्ड के लिए चार जिलों को नामित किया गया था, जिसमें पुरी के साथ-साथ डिब्रूगढ़ (असम), सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) और इंदौर (मध्य प्रदेश) शामिल थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
