भुवनेश्वर. ओडिशा के बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 21 रोगियों की मौत हुई है. इनमें सर्वाधिक चार रोगी खुर्दा में और तीन रोगी की मौत अनुगूल जिले में हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,294 हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर बताया कि इन रोगियों की मौत अस्पतालों में उपचार के दौरान हुआ है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में एक 74 वर्षीय महिला और 31 तथा 82 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है.
खुर्दा जिला में कुल चार रोगियों की मौत हुई है, जिसमें दो रोगी की मौत भुवनेश्वर में हुई है. भुवनेश्वर में एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 78 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और कोरोनरी धमनी रोग से भी पीड़ित था. खुर्दा जिले में एक 44 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. साथ ही खुर्दा जिले में एक 61 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था.
बौध जिले में एक 65 वर्षीय पुरुष, गजपति जिले में एक 81 वर्षीय पुरुष, कलाहांडी जिले में एक 47 वर्षीय महिला तथा एक 51 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. केंद्रापड़ा जिले में 56 व 75 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है.
कोरापुट जिले में एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. नुआपड़ा जिले में एक 42 वर्षीय महिला तथा पुरी जिले में 46 व 65 वर्षीय महिला रोगी की मौत हुई है. रायगडा जिले में 50 व 60 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है. 60 वर्षीय पुरुष एनीमिया से भी पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले में 40 व 52 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है.