भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान ओडिशा में कोरोना के 12,390 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से खुर्दा, सुंदरगढ़ और कटक में जिले में सर्वाधिक संक्रमित पाये गये हैं. खुर्दा जिले में 2201 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. नए सकारात्मक 12390 मामलों में से संगरोध केंद्र से 6938 तथा स्थानीय संक्रमण के 5452 मामले शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 532, बालेश्वर जिले में 340, बरगढ़ जिले में 507, भद्रक जिले में 412, बलांगीर जिले में 461, बौध जिले में 228, कटक जिले में 719, देवगढ़ जिले में 108, ढेंकानाल जिले में 174, गजपति जिले में 115, गंजाम जिले में 387, जगतसिंहपुर जिले में 259, जाजपुर जिले में 436, झारसुगुड़ा जिले में 413, कलाहांडी जिले में 210, कंधमाल जिले में 102, केंद्रापड़ा जिले में 137, केंदुझर जिले में 208, खुर्दा जिले में 2201, कोरापुट जिले में 246, मालकानगिरि जिले में 103, मयूरभंज जिले में 480, नवरंगपुर जिले में 362, नयागढ़ जिले में 301, नुआपड़ा जिले में 204, पुरी जिले में 469, रायगड़ा जिले में 187, संबलपुर जिले में 677, सोनपुर जिले में 178, सुंदरगढ़ जिले में 882 तथा स्टेट पूल में 352 कोरोना संक्रमित पाये गये.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए 8665
- अब तक कुल परीक्षण 10769312
- अब तक कुल पॉजिटिव 588687
- अब तक कुल स्वस्थ हुए 482345
- अब तक कुल सक्रिय मामले 104016