भुवनेश्वर. भुवनेश्वर स्थित नंदनकानन प्राणी उद्यान को बंद करने की अवधि में बढ़ोतरी की गई है. आगामी आदेश तक अनिश्चितकाल के लिए नंदनकानन को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही बॉटनिकल गार्डन को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया है. कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है. नंदनकानन की उपनिदेशक विमल प्रसन्न आचार्य ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण में वृद्धि के कारण गत 1 मई को नंदनकानन को 15 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

