Sat. Apr 19th, 2025
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी के सामान्य फेरबदल

BMC Commissioner Prem-Chandra-Chaudhary)

भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी के स्तर पर सामान्य फेरबदल किया है.   वर्तमान में भुवनेश्वर निगम नगर निगम के कमिश्नर प्रेमचंद्र चौधरी का तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर अब 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह पदभार ग्रहण करेंगे. वर्तमान में तकनीकी शिक्षा व दक्षता विकास विभाग के सचिव संजय सिंह बीएमसी कमिश्नर के साथ-साथ भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त भार भी संभालेंगे. साथ ही उन्हें स्मार्ट सिटी के सीईओ का अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. वर्तमान में बीएमसी आयुक्त प्रेमचंद्र चौधरी को साधारण प्रशासन विभाग के ओएसडी  के रूप में तबादला किया गया है.

इसी तरह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हेमंत शर्मा को तकनीकी शिक्षा व दक्षता विकास विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह विष्णुपद सेठी को सूचना जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. किशन कुमार को इडको के सीएमडी के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.

Share this news