बरगढ़. अपहरण के बाद प्रेम विवाह कर युवती से दहेज की मांग करते हुए ससुराल वालों को मार दिये जाने की एक शिकायत युवती के परिवार वालों ने गाईसिलेट थाने में दर्ज करवायी है. मिली जानकारी के अनुसार गाईसिलेट थाना के बड़ सहाजबहाल गांव के कुलमणि साहू की बेटी पिंकी का 3 वर्ष पहले टुर्चा गांव के राजेन्द्र साहू के पुत्र अशोक ने अपहरण कर लिया था. सामाजिक रुप से हुई एक बैठक में कुलमणि ने इसे प्रेम विवाह की स्वीकृति दी. किन्तु इसके बाद ससुराल वालों ने बाईक, सोना एवं रुपये सहित दहेज लाने की बात कहते हुए पिंकी को यातनाएं देनी शुरु कर दी. उनकी एक साल की बेटी भी है. प्रेम विवाह के बावजूद दोनों पति पत्नी के बीच मतभेद रहता था. पिंकी को दहेज के लिए उसके पति अशोक एवं उसके परिवार वाले लगातार मानसिक एवं शारीरिक यातनाएं देते थे. विगत 6 तारीख को पिंकी की मौत की खबर पाकर कुलमणि अपने पुत्र के साथ वहां पहुंचा और उसने अपनी बेटी को मरा हुआ पाया. उसके गले तथा पैर में काला दाग देखकर अपनी बेटी को उसके ससुराल वालों द्वारा मार दिये जाने की शिकायत उसने थाने में दर्ज करवायी. ज्ञात हो कि दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बारे में पहले भी पिंकी के पिता कुलमणि ने थाने में शिकायत करने की बात कही है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …