बरगढ़ . बरगढ़ के जाने माने समाजसेवी तथा कानून विद्यालय के कर्मचारी गोपाल दोरा का विगत कल निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनो से कोरोना संक्रमित थे और चिकित्साधीन थे. कल ह्मदयाघात से उनका निधन हो गया. कुछ दिन पहले ही उनकी बहन की भी मृत्यु हुई थी. पिपलमुण्डा स्थित श्मशानघाट में उनका अन्तिम संस्कार किया गया. कानून विद्यालय के अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक जोशी सहित कालेज के प्रधानाध्यापक किशोर महापात्र एवं कर्मचारियों सहित संविद आचार्य, देवदत्त मिश्र, मधुसुदन पण्डा, रमेश नन्द एवं अन्य लोगों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/iat.jpeg)