-
खुर्दा में सर्वाधिक पांच रोगियों की गयी जान, 1271 पाजिटिव मामले
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से दूसरी लहर में अबतक की सर्वाधिक 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि 8216 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 4684 तथा स्थानीय संक्रमण के 3532 मामले पाये गये हैं. राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2,088 हो चुकी है. खुर्दा जिला का हाल बुरा है. खुर्दा जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना से सर्वाधिक पांच संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1271 पाजिटिव मामले पाये गये हैं.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान पांच रोगियों ने दम तोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार कटक, पुरी और संबलपुर जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित रोगी की मौत हुई है. कलाहांडी और सुंदरगढ़ जिले में दो-दो संक्रमितों की मौत हुई है. सर्वाधिक पांच कोरोना संक्रमित की मौत खुर्दा जिले तथा तीन की मौत रायगड़ा जिले में हुई है.
इधर, राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल जिले में 394, बालेश्वर जिले में 302, बरगढ़ जिले में 375, भद्रक जिले में 63, बलांगीर जिले में 305, बौध जिले में 98, कटक जिले में 447, देवगढ़ जिले में 98, ढेंकानाल जिले में 47, गजपति जिले में 121, गंजाम जिले में 69, जगतसिंहपुर जिले में 106, जाजपुर जिले में 347, झारसुगुड़ा जिले में 316, कलाहांडी जिले में 238, कंधमाल जिले में 77, केंद्रापड़ा जिले में 87, केंदुझर जिले में 129, खुर्दा जिले में 1271, कोरापुट जिले में 133, मालकानगिरि जिले में 32, मयूरभंज जिले में 190, नवरंगपुर जिले में 319, नयागढ़ जिले में 250, नुआपाड़ा जिले में 261, पुरी जिले में 402, रायगड़ा जिले में 232, संबलपुर जिले में 385, सोनपुर जिले में 248, सुंदरगढ़ जिले में 636 तथा स्टेट पूल में 238 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए – 6488
- अब तक कुल परीक्षण – 10271003
- अब तक कुल पॉजिटिव – 479752
- अब तक कुल स्वस्थ हुए – 404063
- अब तक कुल सक्रिय मामले – 73548