-
सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद, प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग, कटे चालान
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में शटडाउन दूसरे दिन भी असरदार दिखा. इसको लेकर प्रशासन द्वारा चलाया गया अभियान निरंतर जारी है एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बंद देखे गये. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ देखा जा रहा है. इक्के दुक्के वाहन जो अति आवश्यक कामों से बाहर निकल रहे थे. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व राज्य सरकार द्वारा सप्ताहिक शटडाउन की घोषणा की गई थी, जिसमें शनिवार और रविवार को शटडाउन की घोषणा की गई. इस घोषणा के बाद प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शटडाउन में भागीदारी दिखाते हुए लोगों पर शिकंजा कसा.
वहीं व्यवसायिक लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर शटडाउन को सफल बनाया. पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग करते हुए देखा गया. कोविद गाइडलाइन को नहीं मानने वाले लोगों के चालान भी काटे गए. कटक शहर के व्यवसायिक स्थान चौधरी बाजार, नया सडक, नंदीसाही, झोलाशाही, पीठापुर, बजरकबाटी, हरिपुर, डोलमुंडई, रानीहाट, बक्सी बाजार आदि जगहों पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. कटक के कुछ स्थानों पर चोरी-छिपे मीट, मछली, चिकन की दुकानें खुली हुई देखी गईं, जहां लोग कोविद गाइडलाइन को ना मानते हुए खरीदारी करने में लगे हुए थे. पुलिस प्रशासन इससे बेखबर थी. सड़कों पर कुछ ऐसे लोगों को भी देखा गया कि शटडाउन के नियम को ना मानते हुए जमघट लगाएं हुए हैं.