Home / Odisha / कोविद-19 लंगर सेवा को अनवरत चलाएगा भुवनेश्वर गुरुद्वारा

कोविद-19 लंगर सेवा को अनवरत चलाएगा भुवनेश्वर गुरुद्वारा

  • नौवें सिखगुरु तेग बहादुरजी के 400वें प्रकाशपर्व पर लिया सेवा जारी रखने का निर्णय

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

भुवनेश्वर में कोविद-19 महामारी की दूसरी लहर के आक्रांत को ध्यान में रखकर तथा भुवनेश्वर नगर निगम के निर्देशानुसार एहतियात के तौर पर गुरुद्वारा में प्रातःकाल नौवें सिखगुरु तेग बहादुरजी का 400वां प्रकाशपर्व पर उनकी तस्वीर के सामने कुछ सिखधर्मावलंबियों द्वारा मात्र भजन-पूजन कर मनाया गया तथा मानवता की निःस्वार्थ सेवा के लिए गत 24 अप्रैल से आरंभ भुवनेश्वर गुरुद्वारा कोविद-19 लंगर सेवा को अनवरत चालू रखने का भी निर्णय लिया गया. सिखधर्मावलंबी तथा भुवनेश्वर गुरुद्वारा से लंबे समय से जुड़े सतपाल सिंह के अनुसार गुरुग्रंथसाहब में गुरुनानकदेवजी की वाणी को आज ओड़िया, हिन्दी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में रुपांतरण की आवश्यकता है. कालेज तथा विश्वविद्यालय स्तर पर बच्चों के पाठ्यक्रम में भी गुरुनानकदेवजी के जीवन तथा उनके विश्वमानवता से जुड़े जीवनोपयोगी संदेशों आदि पढ़ाये जाने की बात कही. उनके अनुसार यह सबसे बड़ी खुशी की बात है कि भुवनेश्वर उत्कल विश्वविद्यालय में गुरुनानक चेयर है तथा पंजाब विश्वविद्यालय में श्रीजगन्नाथ चेयर. उनके अनुसार गुरुनानक देवजी अपने जीवन के 40वें वर्ष में ही सत्गुरु के रुप में प्रतिष्ठित हो गये. उन्होंने सिख भक्तों को उनके दिव्य ज्ञान को उनकी अपनी रोटी मानने की बात कही थी तथा दया को अपना प्रबंधन. गुरुनानकदेवजी के अनुसार ईश्वरभक्ति प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है. ईश्वर एक है. वहीं प्रेम है. वहीं संगठनस्वरुप है. वहीं मंदिर,मस्जिद तथा चारदीवारी के बाहर विद्दमान है. गुरुनानकदेवजी ने यह भी संदेश दिया है कि प्रत्येक व्यक्ति को हमसब समान समझें. अपने मन को जीतें तथा आत्मविजयी बनें. विश्वविजयी बनें. आजीवन सत्गुरु,सत्संग तथा सत्नाम में अपने आपको रमाये रखें. सतपाल सिंह ने यह भी बताया कि गुरुनानक देवजी के पावन संदेशों को नौवें सिखगुरु तेग बहादुरजी ने भी बढ़ाया, जिनकी 400वीं जयंती प्रकाशपर्व के रुप में आज पूरा भारत मना रहा है. भुवनेश्वर गुरुद्वारा द्वारा चलाये जा रहे गत 24 अप्रैल से कोविद-19 लंगर सेवा के संबंध में सतपाल सिंह ने बताया कि उसे सफल बनाने में गुरुद्वारा के स्वयंसेवकों में रेशम सिंह, सतीश सिंह, एनसी पटनायक, सतबीर सिंह, खुशप्रीत सिंह तथा सर्वेश्वर बेहरा आदि का अभूतपूर्व सहयोग है और यह सेवा आनेवाले समय में भी लगातार चलती रहेगी.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *