भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम आयुक्त प्रेम चंद्र चौधरी ने आज बताया कि भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में आज तक कुल आईसीयू बेड के 90 फीसदी बेड भरे हुए हैं. इसके अलावा हाई डेपेंडेंसी यूनिट भी 50 फीसदी तक भर चुके हैं.
आयुक्त चौधरी ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भुवनेश्वर में 3,500 से अधिक बेड उपलब्ध हैं, जिसमें से 531 आईसीयू बेड और 836 हाई डेपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) बेड हैं. कमिश्नर ने कहा कि आईसीयू के लगभग 90% और एचडीयू बेड के 50% हिस्से आज तक भरे हैं. उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर में ऑक्सीजन की सुविधा वाले 2,186 सामान्य बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से 50% का उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि आनलाइन चिकित्सा सेवा भी जारी है. वीडियो लिंक के जरिए आरआरडी द्वारा उपचार और चिकित्सकीय सलाह के साथ घरेलू अलगाव के तहत मरीजों को प्रदान किया जा रहा है. बीएमसी ने एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर (1929) जारी किया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को आवश्यकतानुसार उपचार और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं.