-
कोविन एप पर खुद करना होगा पंजीकरण
-
कोरोना टीका केंद्रों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए बीएमसी का निर्देश
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में बिना पंजीकरण के आपको कोरोना टीका नहीं लेगा. यह साफ किया है भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त ने. उन्होंने कहा कि लाभार्थी को तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के दौरान सरकारी पोर्टल को-विन एप पर खुद को पंजीकृत करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उसे टीका से वंचित रहना पड़ सकता है.
मीडिया को संबोधित करते हुए बीएमसी आयुक्त प्रेम चंद्र चौधरी ने आज कहा कि लाभार्थियों को विशेष रूप से 18-44 वर्ष की आयु में पहले सरकारी पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना चाहिए और टीकाकरण केंद्र पर अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए अपने स्लॉट बुक करना चाहिए.
को-विन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग आज शाम से शुरू हो गयी है. मैं सभी लाभार्थियों से अनुरोध करता हूं कि वे पंजीकरण के बिना टीकाकरण केंद्र जाने से बचें. यदि वह पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करता है, तो हम किसी को भी टीका नहीं लगा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हम सरकारी टीकाकरण केंद्र में अधिकतम स्लॉट देने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि हमारे पास भुवनेश्वर में टीकों की कोई कमी नहीं है.
उन्होंने कहा कि 45 से ऊपर के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण भी एक साथ आयोजित किया जाएगा, लेकिन, उनके स्लॉट और समय अलग-अलग होंगे.
सरकारी निर्देश के अनुसार, बीएमसी ने आज प्रतीकात्मक रूप से टीकाकरण कार्यक्रम को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए लागू किया है. चौधरी ने बताया कि सोमवार से बड़े पैमाने पर इनोक्यूलेशन ड्राइव लॉन्च किया जाएगा.