बरगढ़. कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है. इस चेन को रोकने के लिए बरगढ़ जिले के भटली ब्लाक अन्तर्गत खरमुन्डा पंचायत के तराकना गांव को बीडीओ ने आगामी 6 दिनों के लिए शटडाउन घोषित कर दिया है. तराकना में विगत 9 दिनों में 8 कोरोना संक्रमितों की पहचान किये जाने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ धीरेन्द्र सेट्टी ने 30 अप्रैल से 6 मई तक के लिए शटडाउन की घोषणा की. इस दौरान यातायात बन्द किये जाने के साथ ही दुकान-बाजार, राजनैतिक सभाएं, स्वेच्छासेवी कार्यकलाप तथा तालाब आदि में नहाने जैसी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. चिकित्सा एवं दवा खरीदने की केवल अनुमति दी गई. वहीं कमगांव सरपंच ने भी शटडाउन की घोषणा करते हुए 29 अप्रैल से 5 मई तक सभी नियमों को पालन करने का निर्देश दिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

