शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक मारवाड़ी समाज की ओर से आज सुबह 10 बजे से शहर के 47 परिवारों के 263 लोगों को सूखा अनाज जैसे चावल, आटा, दाल, चीनी, चूड़ा, चाय पत्ती, बिस्कुट एवं अन्य जरूरी सामान निःशुल्क वितरित किया गया. इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर में पीड़ित 6 नंबर वार्ड के फायर ब्रिगेड ऑफिस के निकट वाली बस्ती में 3 परिवारों के 16 लोगों को खाद्य की पैकेट बिस्कुट, सेनिटाइजर, मास्क एवं साबुन भी निःशुल्क वितरित किया गया. इसके अलावा 95 नंबर का मास्क जो कि इस महामारी में कोरोना से संक्रमित होने से बचने का सबसे सटिक उपाय है, उस मास्क को वार्ड नंबर 20 एवं वार्ड नंबर 6 में 180 परिवारों के 691 लोगों में निःशुल्क वितरित किया गया.
उपरोक्त सभी कार्यों में आर्थिक सहायता प्रदान हेतु कटक मारवाड़ी समाज के कोषाध्यक्ष सुरेश भरालवाला एवं उनके पूरे परिवार को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम की सुपरिचालन में सरत सांगानेरिया, मनोज उदयपुरिया, कालू शर्मा, अनिल कमानी,पवन सैन आदि ने सहयोग का हाथ बढ़ाया. उपरोक्त सभी कार्यक्रम सचिव हेमंत अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया.