सुधाकर कुमार शाही, कटक
ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को बौध जिले के मनमुंडा इलाके से एक तस्कर की गिरफ्तारी के साथ एक तेंदुए की खाल जब्त की है. खुफिया जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम ने कल बौध जिले के मनमुंडा पुलिस स्टेशन के तहत बांझनझुली के पास छापेमारी की थी.
इसी दौरान एक आरोपी को जवानों के धर-दबोचा. उसकी पहचान बादलगुड़ा निवासी महेंद्र रुप में बतायी गयी है. उसके कब्जे से एक तेंदुए की खाल और अन्य हानिकारक सामग्री जब्त की गई.
आरोपी व्यक्ति के पास ऐसी तेंदुए की खाल रखने समर्थन में कोई वैध कागजात नहीं पेश कर पाया, जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में एसटीएफ ने आईपीसी और वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. जब्त तेंदुए की खाल को केमिकल जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून भेजा जाएगा.
उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष के दौरान वन्यजीव शिकारियों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. एसटीएफ ने 14 तेंदुए की खाल, 09 हाथी के दांत, दो हिरण की खाल, तीन जिंदा पैंगोलिन और पांच किलो पैंगोलिन की त्वचा जब्त किया है और 28 वन्यजीव अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कुल 16 मामले वन्यजीव अपराधियों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं.