-
दहशत के आगोश में रख रहा है अपनी सफलता की नींव
-
जांच करने पहुंचे गंजाम के जिलाधिकारी ने की जमकर प्रशंसा
-
दूसरों को सीख लेने की अपील
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
सफलता को संयोग की नहीं, अपितु समर्पण की जरूरत होती है. इस बात को साबित कर रहा है सीए का एक छात्र. वह दहशत के आगोश में अपनी सफलता की नींव रख रहा है. घटना गंजाम जिले के एक कोविद अस्पताल की है.
आज कोरोना महामारी अपनी चरण की ओर अग्रसर है. इस भय के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं हो पायीं. अन्य परीक्षाओं को भी रद्द करने या स्थगित करने की मांग उठ रही है. ऐसी स्थिति में एक छात्र ने ऐसा संदेश दिया, जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित हैं. यह घटना गंजाम जिला स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में स्थापित कोविद वार्ड की है. बुधवार को यहां गंजाम कलेक्टर विजय अमृत कुलांगे निरीक्षण करने पहुंचे थे. इन दौरान उन्होंने देखा कि एक पाजिटिव छात्र अपने बैठे-बैठे अपना पूरा समय चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा की तैयारी में लगा रहा है. जांच के दौरान उसके बेड पर कापी-किताब देखकर जिलाधिकारी ने उसकी खूब प्रशंसा की. जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन की कमी के बारे में झूठी अफवाह मिलने के बाद अस्पताल के कोविद वार्ड का दौरा किया था. उन्होंने मरीजों के साथ बातचीत की. इसी दौरान एक मरीज को सीए की परीक्षा के लिए अध्ययन करते हुए पाया.
बाद में छात्र की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने ट्विट किया कि सफलता को संयोग नहीं, आपका समर्पण चाहिए. मैंने कोविद अस्पताल का दौरा किया और इस व्यक्ति को सीए परीक्षा का अध्ययन करते पाया. आपका समर्पण आपको अपना दर्द भूला देता है. उसके बाद सफलता केवल औपचारिकता मात्र रह जाती है. उन्होंने दूसरे लोगों को इसके हौसले से सीख लेने की अपील भी की है.