Home / Odisha / राजकीय सम्मान के साथ पद्मश्री मनोज दास को दी गयी अंतिम विदाई

राजकीय सम्मान के साथ पद्मश्री मनोज दास को दी गयी अंतिम विदाई

  • पुडुचेरी में हुआ अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने जताया शोक

  • ओडिशा के साहित्य जगत में शोक की लहर

भुवनेश्वर. प्रख्यात लेखक, साहित्यकार और पद्मश्री मनोज दास को पुडुचेरी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. ओडिशा सरकार के अनुरोध पर पुदुचेरी सरकार द्वारा दास के शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत तमाम लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रख्यात लेखक मनोज दास के परिजनों से बात की अपनी संवेदना जतायी.

साहित्यकार मनोज दास के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. 27 अप्रैल को ओड़िया कथाकार पद्मश्री और पद्मविभूषण अवार्ड से सम्मानित मनोज दास का पुडुचेरी के एक नर्सिंग अस्पताल में सायंकाल निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे, जो ओडिशा के बालेश्वर जिले के शंकरी गांव के रहनेवाले थे. एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ओड़िया भाषा को शांति की भाषा में रुप में प्रतिष्ठित करानेवाले स्वर्गीय मनोज दास 1963 से ही अरविंदो आश्रम पुडुचेरी में रहते थे. वे ओड़िया तथा अंग्रेजी के एक सफल कथाकार थे, जिनको पद्मश्री और पद्मविभूषण अवार्ड के साथ-साथ ओड़िया साहित्य अकादमी अवार्ड, केन्द्रीय साहित्य अकादमी अवार्ड, सारलादास अवार्ड, सरस्वती सम्मान, विषुब सम्मान, कादंबिनी अवार्ड तथा प्रथम नीलिमारानी साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. अपनी कहानियों में बौद्धिकता का समावेश रखनेवाले, भावुकता का ख्याल रखनेवाले तथा हृदय-मन के मध्य संतुलन रखनेवाले कथाकार मनोज दास को ग्राहमग्रीन, आरके नारायन तथा रस्किन बाण्ड जैसे कथाकार के रुप में याद किया जाता है. ओड़िया साहित्यकारों का कहना है कि स्वर्गीय मनोज दास ओड़िया ग्रामीण युवाओं के दिल के कथाकार थे, जिनके निधन पर पूरा ओड़िया साहित्यजगत दुखी है. उनके निधन पर गहरी संवेदना तथा शोकव्यक्त करनेवालों में ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत़, ज्ञानपीठ अवार्डी डा प्रतिभा राय तथा ओड़िया युवा साहित्यकार डा इति रानी सामंत आदि हैं. डा इति रानी सामंत ने बताया कि वे स्वर्गीय मनोज दास को कभी नहीं भूल सकती हैं, क्योंकि उनके मन में नारी साहित्यकारों के प्रति सम्मान था. वे उन्हें प्रोत्साहित करना चाहते थे. मनोज दास को उनकी उल्लेखनीय साहित्यिक सेवाओं के लिए 2017 में कादंबिनी साहित्य सम्मान तथा 2019 में प्रथम नीलिमारानी साहित्य सम्मान प्रदान किया था. कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद ने बताया कि वे मनोज दास के कथासाहित्य से बहुत प्रभावित थे. उनकी रचना समुद्र र क्षुधा, लक्ष्मी क अभिसार तथा धूमाभ दिगंत आदि काफी लोकप्रिय रचनाएं हैं. एक कवि, एक ओड़िया तथा अंग्रेजी कथाकार तथा एक सफल अंग्रेजी प्राध्यापक के रुप में स्वर्गीय मनोज दास सदैव अमर रहेंगे.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *