Home / Odisha / कोरोना को लेकर भुवनेश्वर कोर्ट सात दिनों के लिए सील

कोरोना को लेकर भुवनेश्वर कोर्ट सात दिनों के लिए सील

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने यहां के कोर्ट परिसर को सात दिनों के लिए सील कर दिया है. यहां कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर पर बीएमसी ने यह कदम उठाया है. कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर कोर्ट के रजिस्ट्रार ने बीएमसी को अन्य संक्रमण का पता लगाने के लिए पत्र लिखा था, जिसके आधार पर इसको सील करने का निर्णय लिया गया. रजिस्ट्रार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया था. बीएमसी ने एक अधिसूचना के माध्यम से कहा कि बड़े जनहित में वायरस के आगे प्रसार को ध्यान में रखते हुए लुईस रोड भुवनेश्वर में न्यायिक परिसर को 29.04.2021 से 05.05.2021 तक 07 दिनों की अवधि के लिए सील किया गया है. इस दौरान यहां किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी तथा इसे सेनिटाइज किया जायेगा.

अधिसूचना के अनुसार, भुवनेश्वर नगर निगम के अधिकृत कर्मियों को छोड़कर किसी को भी सीलिंग की अवधि के दौरान न्यायिक परिसर से बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यहां पाजिटिव पाये गये लोगों को संबंधित आवासों में संगरोध में रहने के लिए निर्देशित किया गया है.

बीएमसी ने न्यायिक वरिष्ठ अधिकारियों से यह भी कहा है कि यदि किसी संक्रमित व्यक्ति को चिकित्सा की आवश्यकता हो और कोई अन्य कर्मचारी में लक्षण दिख रहे हों, बीएमसी के अधिकारियों को सूचित किया जाये.

न्यायिक परिसर के अधिकारियों को तत्काल सहायता के लिए आपातकालीन स्थिति में बीएमसी के कंट्रोल रूम  या 1929 पर संपर्क करने के लिए कहा गया है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कल देर शाम राजधानी स्थित यूनिट-दो मार्केट बिल्डिंग को प्रशासन ने 48 घंटे के लिए सील कर दिया था. यहां कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया था. भीड़ काफी संख्या में उमड़ी थी. इस सूचना पर बीएमसी जोनल कमिश्नर और स्थानीय डीसीपी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और वहां भीड़ को देखते हुए इसे सील कर दिया गया. इसके अलावा बापूजी नगर फास्ट फूड सेंटर, नॉन-वेज मार्केट-रेंटल, रुचिका मार्केट और डमणा में रेस्टूरेंट, वीएसएस नगर मार्केट को भी अगले 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया. 48 घंटे के बाद सप्ताहांत शटडाउन के कारण यह मार्केट बंद रहेंगे.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *