बरगढ़. बरगढ़ जिले में आक्सीजन प्लांट की स्थापना की घोषणा से खुशी की लहर दौड़ गयी है. इस प्लांट की स्थापना से जहां राज्य समेत देशभर में आक्सीजन की कमी दूर होगी, वहां स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
उल्लेखनीय है कि कोविद की वर्तमान परिस्थिति की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. विभिन्न स्थानों में आक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए प्रयास शुरु कर दिये गये हैं, जिसके लिए विभिन्न संस्थानों ने सहायता का हाथ बढ़ाया है. वहीं केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के प्रयास से आयल इंडिया ओडिशा ने सात स्थानों पर आक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है. उक्त सूची में बरगढ़ जिले को भी शामिल किया गया है. इंडिया आयल कार्पोरेशन की ओर से खेदापाली डीएचएच में इस प्लांट को लगाये जाने की घोषणा किये जाने के बाद बरगढ़ शहर में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसके लिए औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. कुछ महीनों के भीतर यहां आक्सीजन बैंक भी शुरु किये जाने से बरगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष अश्विनी षाड़ंगी सहित राज्य युवा मोर्चा के अध्यक्ष ईराशीष आचार्य, राज्य कृषक मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप पुरोहित, दलीय नेता एवं कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री प्रधान का धन्यवाद ज्ञापन किया है.