-
बरगढ़ जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों का हर संभव मदद का लिया संकल्प, 24 घंटा समर्पित हेल्प डेस्क बना
शंकर शर्मा, बरगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बरगढ़ में कोरोना रोगियों की मदद के लिए 12 सामाजिक संस्थाओं ने हाथ मिलाया है. इन संस्थाओं के सदस्यों ने कोरोना रोगियों की हर तरह से मदद करने का संकल्प लिया है, ताकि उनको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. साथ ही कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने का भी निर्णय लिया गया है.
बरगढ़ जिले में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विधायक तथा अग्रगामी युवक संघ के अध्यक्ष देवेश आचार्य ने शहर में कार्यरत विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की थी. इसके तहत बरगढ़ अग्रगामी युवक संघ परिसर में विधायक देवेश आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 12 समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और कोरोना से मुकाबला करने हेतु सामूहिक प्रयास पर अपनी सहमति प्रदान की. इन्डियन मेडिकल एसोसिएसन के महासचिव डा सुबल कर, निजी क्लिनिक संघ के प्रतिनिधि डा रामकृष्ण पुरोहित सहित 12 सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. अंचल के कई स्वयंसेवी संगठनों को जोड़कर अग्रगामी युवक संघ परिसर में आगामी 3 महीनों के लिए 24 घंटे कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना कर बरगढ़ जिले में होम क्वारंटाईन में रह रहे लोगों के स्वास्थ पर नजर रखने के साथ-साथ एम्बुलेंस, आक्सीजन सिलिन्डर, खाद्य, दवा आदि सेवा एवं सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया. बरगढ़ लायन्स क्लब की अध्यक्ष जयन्ती बेहरा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दौतलराम पोद्दार ने होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगो को आवश्यक आक्सीजन सिलिन्डर सहित आक्सीजन जनरेटर, एम्बुलेंस सेवा, आदि व्यवस्था करने पर सहमति प्रदान की. सुनिता बलोदिया ने होम क्वारंटाईन में रहने वाले लोगों के लिए निःशुल्क खाद्य व्यवस्था शुरू किये जाने की सूचना दी. आईएमए के डाक्टर सुबल कर ने क्वारंटाइन रोगी के विषय में इन्डियन मेडिकल एसोसिएसन के सदस्य डाक्टरों को बताते हुए वीडीओ कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोगियों के साथ डाक्टरों की बात करवाने हेतु उचित व्यवस्था करने की बात कही. वहीं चेतना के श्यामसुन्दर अग्रवाल एवं अभिजित प्रतिहार, रोटरी क्लब के संतोष सांवाडिया एवं संदीप सांवडिया, लिओ क्लब के अन्वेष अग्रवाल, समलेश्वरी संघ के सुदेश मंगुआल, विप्र फाउन्डेशन के दिनेश शर्मा एवं रवि शर्मा, निष्ठा परिवार के अश्विनी त्रिपाठी, संकल्प परिवार के विकास अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के किशोर अग्रवाल, जेसीआई के यश पटवारी, लायन्स क्लब के सचिव अमरजीत सिंह, मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की मधु जैन, चेम्बर आफ कामर्स के दिलिप सांवडिया, बरगढ़ मर्चेन्ट एसोसिएसन के सचिव प्रदीप देवता, नाट एलोन बरगढ़ की संस्थापिका शुभि लाठ, बरगढ़ ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएसन के सिद्धार्थ शास्त्री, रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रकाश अकर ने अग्रगामी कोविद हेल्प डेस्क के माध्यम से जुड़कर सामूहिक रुप से बरगढ़ जिले में कोविद से जंग जारी रखने पर अपनी सहमति प्रदान की.