संबलपुर- सांसद नितेश गंगदेव ने पूर्व पार्षद अशोक साहू को अपना विमसार प्रतिनिधि नियुक्त किया है। गौरतलब है अशोक भाजपा के एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं तथा जिला रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य है। उनकी इस नियुक्ति पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।
Check Also
आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत
भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …