भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान 1044 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 219 क्वारेंटाइन सेंटरों से जबकि 825 स्थानीय संक्रमण के मामले शामिल हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से ट्विट कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, आज 447 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राजधानी क्षेत्र में कुल रोगियों की संख्या 42445 हो चुकी है. इनमें से अब तक 35674 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी क्षेत्र में अब भी 6493 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
इधर, भुवनेश्वर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट या कोरोना टीका के दोनों डोज के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है. भुवनेश्वर स्टेशन पर कोरोना को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है. लोगों को नियमानुसार एक-दूसरे के बीच दूरी बनाये रखने को कहा जा रहा है. स्टेशन के साथ-साथ हवाईअड्डा पर निगरानी रखी जा रही है.