अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
क्यूएस का इण्डियन यूनिवर्सिटीज की रेटिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर को उसकी बहुआयामी उपलब्धियों के मद्देनजर क्यूएस, क्वासक्यूरेली सिमोण्ड्स लिमिटेड ने फाइव स्टार संस्थान का दर्जा प्रदान किया है. क्यूएस द्वारा प्रकाशित फाइव स्टार संस्थान का दर्जा अगले तीन साल तक मान्य रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार कुल 8 मानदण्डों पर क्यूएस अपना यह सर्वेक्षण करता है, जिसमें टीचिंग, इंप्लायबिलिटी, अकादमी डेवेलोप्मेंट, इंटरनेशनलाइजेशन, आनलाइन लर्निंग, इनोवेशन, इन्क्लूसिवनेश, कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग समेत अन्य चार मानदण्ड हैं. गौरतलब है कि कीट को अपने उत्कृष्ट पठन-पाठन, समस्त शैक्षिक, पाठ्यसहगामी कार्यकलाप तथा खेलकूद के समस्त अत्याधुनिक संसाधनों के बदौलत 2004 से लेकर अबतक अनेक असाधारण ख्याति प्राप्त हो चुकी है, जिसकी बदौलत कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने तहेदिल से बधाई दी है.