-
सीएमसी एवं पुलिस प्रशासन ने उठाया कड़ा कदम
कटक. नया सड़क स्थित संतोषी भंडार को कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के कारण सोमवार को सीएमसी एवं लालबाग थाना ने सील कर दिया है. इसी तरह मधुपटना पुलिस ने कल्याणी नगर स्थित एक मिष्ठान भंडार को भी सील कर दिया. गौरतलब है कि इन दिनों राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से बार-बार विनती की जा रही है कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोविद के दिशा निर्देश को मानें, लेकिन कुछ लोग सरकार के दिशा निर्देश को अनदेखा कर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
सोमवार को नया सड़क स्थित संतोषी भंडार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण सीएमसी और लालबाग थाना ने मिलकर दुकान को सील कर दिया. पिछले साल भी कोविद गाइडलाइन के नियम को नहीं मानने के जुर्म में संतोषी भंडार को सील किया गया था. अभी भी कई जगह देखा जा रहा है कि लोग कोविद गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर रहे हैं, जिस कारण कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. सोमवार को नंदी साही स्थित कुछ बड़े कपड़े दुकान में कोविद गाइडलाइन का खुला उल्लंघन करते हुए देखा गया. ना मास्क का इस्तेमाल और ना दो गज की दूरी को लोग मान रहे हैं. दुकानदार पैसे कमाने में मस्त थे.
इन दिनों कोरोना को लेकर कटक वासियों में अत्यधिक भयावह की स्थिति बनी हुई है और लोगों के मन में डर सा समा गया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठान अपनी दुकानों में बिना मास्क के देखे जा रहे हैं. जैसे उनको सरकार और प्रशासन का डर नहीं है और नहीं अपने जान माल का डर है. इधर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिदिन कटक के विभिन्न जगहों पर चेकिंग के दौरान चालान भी काटा जा रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


