संबलपुर. वरिष्ठ फोटो पत्रकार बीजू पटनायक के निधन पर जिला पत्रकार संघ (ओयूजे) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। ओयूजे के प्रदेश अध्यक्ष प्रसन्न मोहंती ने बीजू बाबू के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही जिला पत्रकार संघ भी बीजू बाबू के निधन पर आवाक है तथा उनके निधन को संघ के लिए एक अपूरणीय क्षति मानता है. लीवर सीरोशीष बीमारी से पीड़ित बीजू की चिकित्सा हेतु संघ ने अपने हैसियत के हिसाब से हरसंभव आर्थिक मदद पहुंचाया। इसके बावजूद बीजू बाबू को बेहतर चिकित्सा देने में संघ कामयाब नहीं हो पाया। इसका मलाल हमेशा संघ के सदस्यों के मन में रहेगा। फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम नाम कमानेवाले बीजू बाबू को संघ हमेशा याद करता रहेगा। संबलपुर जिला पत्रकार संघ ओयुजे उनकी आत्मा की सदगति की कामना करता है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …