संबलपुर-संबलपुर समेत आसपास के इलाकों में शुक्रवार को पारंपरिक पुषपुनी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। खानपान के इस त्यौहारों पर लोग वनभोज एवं अन्य कार्यक्रमों का जमकर आनंद उठा रहे है। विभिन्न पिकनिक एवं पर्यटन स्थलों पर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ जमा हुई है। शहर के मांस-मछली के दुकनों में लोगों की अपरंपार भीड़ देखी गई।
Check Also
भक्त कवि मधुसूदन राव को मुख्यमंत्री ने किया स्मरण
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने भक्तकवि मधुसूदन राव को जयंती के अवसर पर स्मरण …