भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना प्लाटो स्टेज पर है. राज्य के मेडिकल एजुकेशन व ट्रेनिंग के निदेशक (डीएमईटी) डा सीबीकी मोहंती ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि राज्य में गत 25 घंटों में छह हजार से अधिक कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. इस अवधि में 9 लोगों की मौत हुई है. गत पांच दिनों से संक्रमण की संख्या लगभग इतनी रह रही है. इस कारण कोरोना संक्रमण प्लाटो स्टेज में आ गया है. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी बात है. प्लाटो स्टेज में आने के बाद संक्रमण की संख्या घट सकती. आगामी दिनों में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या स्थिर रह सकती है या फिर कम हो सकती है. लेकिन आगे क्या होगा इस पर निश्चित रुप से कह पाना संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में भय है कि राज्य में आईसीयू बेड नहीं है. इस कारण बिना लक्षण वाले मरीज अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं. इस कारण गंभीर रुप से बीमार मरीज यदि आते हैं तो आगामी दिनों में बेड मिलने में दिक्कत हो सकती है.
उन्होने कहा कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में बेड हैं तथा यदि आगामी दिनों में यदि संक्रमण बढ़ता है तो उस अनुपात में वेंटिलेटल की व्यवस्था की जाएगी.