शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिले के हिंजिलिकट इलाके से काफी मात्रा में नकली शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. विभागीय अधिकारियों को नकली विदेशी शराब तैयार करने के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली थी. इसके आधार पर हिंजिलिकट एक्साइज स्टेशन क्षेत्र के तहत न्यू मकरझाल (पोल्ट्री फार्म) में गंजाम और ब्रह्मपुर आबकारी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संयुक्त छापा मारा गया. इस छापेमारी के दौरान नामी कंपनियों के 33 बैग में व्हिस्की के साथ-साथ अन्य कंपनियों की शराब भी बरामद की गयी. साथ ही शराब बनाने से संबंधित अन्य सामग्रियां भी बरामद की गयी. मशीन के साथ-साथ विभिन्न कंपनियों के चिपकने वाले लेबल, कॉर्क, खाली ग्लास, बॉटल्स आदि भी काफी संख्या में बरामद हुए. इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान
सुनील कुमार साहू (26) खंडिया कुमतिसाही, ब्रह्मपुर, मिलन साहू (24) बोरीगांव और संतोष कुमार गौड़ा (21) खैराबेथ के रूप में बतायी गयी है. यह छापेमारी ओआईसी, हिंजिलिकट, एक्साइज स्टेशन और ईएसएफ के एसआई की निगरानी में की गयी.