अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती कल शाम सात बजे से वर्चुअल फेसबुक के माध्यम से मनायी गयी. इस दौरान श्रद्धानिष्ठ संघगायक कमल सेठिया ने भगवान महावीर को भावान्जलि अर्पित की. कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चला. स्थानीय कार्यक्रम का स्वरूप अखिल भारतीय स्तर का था. सम्पूर्ण भारत वर्ष से श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर के इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा अध्यक्ष बछराज बेताला के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की उन मुक्त कंठ से सराहना की गई. सभी केंद्रीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण भी इस कार्यक्रम से जुड़े. कटक-भुवनेश्वर का जैन समाज भी इससे जुड़ा था. इस आनंदमय कार्यक्रम की सभी ने सराहना की.
कार्यक्रम की संरचना में सभा मंत्री पारस सुराणा ने सराहनीय प्रयास करके इसको हर प्रकार से सफल बनाया. लगभग 470 जैन धर्मावलंबियों ने वर्चुअल माध्यम से इस में भाग लिया.
कमल सेठिया ने लगभग 2 घंटे तक बिना रुके अपनी आनंदमय प्रस्तुतियां दी. सम्पूर्ण समाज की तरफ से उनको साधुवाद दिया गया. भुवनेश्वर ओड़िया डीडी चैन पर
प्रातः 10 बजे भगवान महावीर जयंती पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित हुआ. इस कार्यक्रम में जैन समाज की तरफ से श्री मनसुख लाल सेठिया तथा प्रफुल्ल बेताला ने भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर का अभूतपूर्व योगदान रहा.