Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से नौ की मौत, 6599 नये पाजिटिव पाये गये

ओडिशा में कोरोना से नौ की मौत, 6599 नये पाजिटिव पाये गये

  • खुर्दा जिले में सर्वाधिक तीन रोगियों की मौत, 958 पाजिटिव मामले

REPORT – INDO ASIAN TIMES

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

ओडिशा में दूसरी लहर में सर्वाधिक मौत बीते 24 घंटे के दौरान हुई है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान नौ रोगियों की मौत हुई है, जबकि 6599 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1997 हो चुकी है. नये पाजिटिव मामलों 6599 में से संगरोध केंद्र से 3827 तथा स्थानीय संक्रमण के 2772 मामले शामिल हैं. खुर्दा जिले में सर्वाधिक तीन रोगियों की मौत हुई है और 958 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.

राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिला में सर्वाधिक तीन और केंदुझर जिले में दो रोगियों की मौत हुई है. इसके अलावा सुंदरगढ़, गंजाम, कटक और भद्रक जिले में एक-एक रोगियों की मौत हुई है.

इधर, राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 187, बालेश्वर जिले में 137, बरगढ़ जिले में 203, भद्रक जिले में 87, बलांगीर जिले में 98, बौध जिले में 70, कटक जिले में 488, देवगढ़ जिले में 38, ढेंकानाल जिले में 20, गजपति जिले में 81, गंजाम जिले में 323, जगतसिंहपुर जिले में 93, जाजपुर जिले में 237, झारसुगुड़ा जिले में 436, कलाहांडी जिले में 518, कंधमाल जिले में 35, केंद्रापड़ा जिले में 38, केंदुझर जिले में 166, खुर्दा जिले में 958, कोरापुट जिले में 69, मालकानगिरि जिले में 22, मयूरभंज जिले में 180, नवरंगपुर जिले में 221, नयागढ़ जिले में 91, नुआपड़ा जिले में 551, पुरी जिले में 145, रायगड़ा जिले में 117, संबलपुर जिले में 226, सोनपुर जिले में 129, सुंदरगढ़ जिले में 434 तथा स्टेट पूल जिले में 201 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.

आंकड़े एक नजर में

नये स्वस्थ हुए – 3464

अब तक कुल परीक्षण – 9917894

अब तक कुल पॉजिटिव – 414056

अब तक कुल स्वस्थ हुए – 362931

अब तक कुल मौत – 1,997

अब तक कुल सक्रिय मामले – 49075

BIG NEWS – ओडिशा में सबको मुफ्त मिलेगा कोरोना का टीका – नवीन

Share this news

About desk

Check Also

‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’ 

पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *