भुवनेश्वर. ओडिशा ने पिछले 48 घंटों में कम से कम 29 टैंकरों के जरिये 510 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन दूसरे जरूरतमंद राज्यों में भेजा है. इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अन्य जरूरतमंद राज्य शामिल हैं, जहां ऑक्सीजन की कमी है. पुलिस एस्कॉर्ट के साथ मेडिकल ऑक्सीजन के टैंकर भेजे जा रहे हैं.इसके अलावा और 15 टैंकर ढेंकानाल, राउरकेला और अनुगूल से रवाना हो रहे हैं. ओडिशा पुलिस द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य पुलिस ने तेजी से आक्सीजन पहुंचाने के लिए एक समर्पित गलियारे का गठन किया है, ताकि बिना देर किये विभिन्न राज्यों में हजारों जरूरतमंद मरीजों की सेवा की जा सके.
एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) वाईके जेठवाइस के नेतृत्व में एक विशेष प्राकोष्ठ का गठन किया गया है तथा इनकी निगरानी में ओडिशा से चिकित्सा ऑक्सीजन की त्वरित लोडिंग और परिवहन के लिए विभिन्न कार्यों का समन्वय किया जा रहा है. इस कार्य में हर जिला के एसपी, डीसीपी और रेंज डीआईजी, आईजी और सीपी अपने अधिकार क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से इन वाहनों की आवाजाही की निगरानी कर रहे हैं.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …