REPORT – INDO ASIAN TIMES
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान सात रोगियों की मौत हो गयी है, जबकि 6116 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1988 हो चुकी है.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, गंजाम, कलाहांडी, खुर्दा, पुरी और सुंदरगढ़ जिलों में एक-एक रोगियों की मौत हुई है. दो रोगियों की मौत रायगड़ा जिले में हुई है.
इधर राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर बताया कि ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 6116 रोगियों की मौत हुई है. इनमें से संगरोध केंद्र से 3546 तथा स्थानीय संक्रमण के 2570 मामले शामिल हैं. सर्वाधिक मामले खुर्दा जिला से 875 है. इसके बाद सुंदरगढ़ और नुआपड़ा जिले में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 151, बालेश्वर जिले में 102, बरगढ़ जिले में 262, भद्रक जिले में 87, बलांगीर जिले में 189, बौध जिले में 32, कटक जिले में 343, देवगढ़ जिले में 39, ढेंकानाल जिले में 8, गजपति जिले में 78, गंजाम जिले में 134, जगतसिंहपुर जिले में 73, जाजपुर जिले में 324, झारसुगुड़ा जिले में 254, कलाहांडी जिले में 321, कंधमाल जिले में 36, केंद्रापड़ा जिले में 46, केंदुझर जिले में 118, खुर्दा जिले में 875, कोरापुट जिले में 71,. मालकानगिरि जिले में 32, मयूरभंज जिले में 158, नवरंगपुर जिले में 318, नयागढ़ जिले में 99, नुआपड़ा जिले में 430, पुरी जिले में 180, रायगड़ा जिले में 104, संबलपुर जिले में 280, सोनपुर जिले में 8, सुंदरगढ़ जिले में 785 तथा स्टेट पूल जिले में 179 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 3464
अब तक कुल परीक्षण – 9878252
अब तक कुल पॉजिटिव – 407457
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 359467
अब तक कुल मौत – 1988
अब तक कुल सक्रिय मामले – 45949