Home / Odisha / ओडिशा में राज्य बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द

ओडिशा में राज्य बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द

भुवनेश्वर. राज्य में 10वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और इसके परिणाम एक मापदंड के आधार पर जारी किये जायेंगे. परीक्षा में अंकों पर असंतुष्टि के मामले में कोरोना के हालात सामान्य होने पर परीक्षा में बैठने का असर प्रदान किया जायेगा.

राज्य के स्कूल और जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशों के अनुसार, 15 अप्रैल को स्कूल और मास शिक्षा विभाग के सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया गया और कोविद-19 की महामारी की स्थिति के मद्देनजर रखते हुए बीएसई, ओडिशा द्वारा तीन मई से और 19 मई से आयोजित होने वाली ओडिशा राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.

दसवीं कक्षा के परिणाम बोर्ड द्वारा विकसित किए जाने वाले एक मानदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे. किसी भी उम्मीदवार को इस आधार पर उसे प्रदान किए गए अंकों से संतुष्टि नहीं होगी तो उसको परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा. यह परीक्षा परिस्थितियां अनुकूल होने पर होंगी.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर में एक आवासीय घर में आग से हुआ तेज विस्फोट

ड्रोन हमले की आशंका से दहशत में आए लोग घटना निकली शॉर्ट सर्किट का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *