कटक. अलका सिंघी लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल की अध्यक्ष बनी हैं. लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल का वर्ष 2021-2022 के लिए नयी टीम का चुनाव सम्पत्ति मोडा के नेतृत्व एवं लायन संतोष चांडक, मंजू सिपानी, लायन अर्चना अग्रवाल, लायन कविता जैन चुनाव अधिकारी टीम द्वारा संपन्न हुआ. इसमें पर्ल के सभी सदस्यों द्वारा लायन अलका सिंघी को सर्व सहमति से वर्ष 2021-2022 के लिए अध्यक्ष, लायन सरला सिंघी को महासचिव, लायन सुनिता गोयनका को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया. अन्य बोर्ड मेम्बर्स एवं कमेटी चेयरमैन लायन सरिता बुधिया, लायन रमा बजाज, लायन पुष्पा अग्रवाल, विनोद नहाटा, लायन उषा धनावत, लायन अर्चना अग्रवाल, नीलम मोड़ा, लायन सोनिया शर्मा, लायन मधुबाला बुधिया, लायन चंदा देवी संतुका, लायन अनिशा सलात, लायन सुनीता झुनझुनवाला, लायन शालिनी लखोटिया, लायन चंदा मुंधड़ा, लायन सीमा गुप्ता, लायन संतोष अग्रवाल, लायन जयश्री मुंधड़ा, लायन अर्चना चौधरी, लायन किरण चौधरी, लायन रंजू अग्रवाल बनीं. सभी सदस्यों ने अलका एवं टीम को बधाई दी. गौरतलब है कि नयी टीम का कार्यकाल जुलाई एक तारीख 2021 से प्रारंभ होगा. वर्तमान में लायन मंजू की अध्यक्षता में पर्ल सदैव सेवा कार्योँ में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. सचिव सारला सिंघी ने बताया कि पर्ल द्वारा सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में लगातार कोरोना काल में भी सेवा प्रदान की जा रही है. पर्ल की 24 घंटे निःशुल्क ऑक्सीजन मशीन द्वारा सेवा प्रदान की जा रही है. इसके साथ ही साथ किसी को भी ब्लड प्लाज्मा, ब्लड की जरूरत पड़ने पर तुरंत उनको सहयोग किया जा रहा है. अलग अलग जगहों पर ठंडे पानी की मशीन, ऑटोमैटिक सेनिटाइजर मशीन भी दी गई है. मास्क वितरण अभी भी जारी है. जगह-जगह समय-समय पर जरूरतमंदों को मास्क दिए जा रहे हैं.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …