-
विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ भुवनेश्वर ने बीते नौ दिनों में जन्मीं बेटियों और माताओं को किया सम्मानित
भुवनेश्वर. विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ भुवनेश्वर, ओडिशा ने चैती नवरात्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए बीते नौ दिनों में लगभग सौ जन्मीं बेटियों और माताओं को सम्मानित किया. संस्था की ओर से नवरात्र की नवमी के शुभ अवसर पर प्रोजेक्ट “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत आज जन्मी नवजात कन्याओं एवं उनकी माताओं का सम्मान कैपिटल हॉस्पिटल में बहुउपयोगी वस्तुएं देकर किया गया. इनमें नवजात बच्चियों के काम आने वाली चीजें जैसे- बच्चियों की ड्रेस, डायपर, तेल, साबुन,पावडर, तौलिया, मां के लिए हॉरलिक्स, सेनिटाइजर आदि शामिल थीं. सामान देकर पूजा व प्रणाम करके आनंद व उत्साह पूर्वक सम्मान अभियान का समापन किया गया. आज के इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर साधना दास, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा, शिवकुमार शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, पशुपति शर्मा, राधेश्याम शर्मा, संदीप शर्मा, शाखा अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रेणु शर्मा, कोषाध्यक्ष पिंकी शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य विजय लक्ष्मी शर्मा, संगीता जोशी, सीमा शर्मा, श्वेता शर्मा, मनीषा पारिक, अनू शर्मा एवं अन्य सभी सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ. नवरात्र के सभी नौ दिन इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया. आज नवमी की पूजा के बाद समापन हुआ. समापन पर अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा ने सभी को श्रीराम जन्म की बधाई की टॉफी व नकदी देकर धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि इन नौ दिनों में लगभग सौ बच्चियों को और उनकी माताओं को सम्मानित किया गया.