-
संपर्क में आने वालों से संगरोध में रहने तथा जांच कराने की अपील की
-
रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना नियमों के सख्त पालन करने का किया आह्वान
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य तथा ओडिशा के वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश बेताला कोरोना के टीका लेने के बाद भी पाजिटिव पाये गये हैं. वह घर में ही संगरोध पर हैं और उनका इलाज चल रहा है. हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है. वह सामान्य हालत में हैं. उन्होंने बताया कि बीते रविवार को खांसी होने के बाद उन्होंने कोरोना की जांच करायी तो रिपोर्ट पाजिटिव पायी गयी है. उन्होंने इस दौरान उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि आप सभी अपनी और परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संगरोध हो जायें और कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करा लें.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्य आयोग के सदस्य प्रकाश बेताला ने 10 दिन पहले ही कोरोना टीका का दूसरा डोज भी लिया था. इसके बावजूद वह कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों के पालन की अपील करते हुए कहा कि यह कठिन समय है और हमें संयज और मर्यादित तरीके इससे जीत हासिल करनी होगी. उन्होंने कहा छोटे-छोटे स्तर पर हम चूक कर जाते हैं, जिसके बारे में हमें पता भी नहीं होता है. इसलिए मेरी सबसे अपील है कि आप सभी लोग कोरोना नियमों का सख्ती पालन करें.
पवित्र रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि प्रभु राम के प्राकट्य दिवस पर हम सब लोग मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के द्वारा जीवन यापन में किये मर्यादाओं का पालन का अनुसरण करते हुए परिवार, समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें और मर्यादित जीवन जीएं एवं लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन ना करें. आज की परिस्थितियों में हम सब लोग जिस महामारी से जूझ रहे हैं, उससे निकलने में हम अपनी स्वयं की सुरक्षा के साथ परिवार, समाज एवं राष्ट्र की सुरक्षा के लिए योग भूत बन सकते हैं. आज के इस पावन अवसर पर सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सभी के स्वस्थ रहने की कामना की.