बरगढ़. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को हाथियों के हमले में चार लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, आज तड़के बरगढ़ जिले के गैसिलेट ब्लॉक के अंतर्गत उमरद गांव में हाथियों के हमले में एक वृद्ध समेत तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि चौथे व्यक्ति की मौत बलांगीर जिला में हुई है. बरगड़ जिले में मृत लोगों की पहचान मल सेठ (50), बिरंची कुंभार (60) और नाथा पाली (70) के रूप में बतायी गयी है. हाथियों के हमले में लोगों की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है तथा लोगों में दहशत भी कायम है. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस और वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
इसी तरह की एक अन्य घटना में एक किसान की मौत बलांगीर जिले के लोइसिंघा पुलिस थाने के तहत दरलीपली गांव में एक हाथी के हमले में हो गयी. मृतक की पहचान बिरंची साहू के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक साहू सुबह-सुबह खेत में काम करने गये थे. इसी दौरान हाथियों ने हमला बोल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी.
इस घटना से स्थानीय ग्रामीण दहशत की स्थिति में हैं और उन्होंने असहाय परिवार के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग की है. बताया जाता है कि इन क्षेत्रों में हाथी अक्सर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और ग्रामीणों पर हमला करते हैं.