संबलपुर. मंगलवार की सुबह संबलपुर विश्वविद्यालय में एक ठेका कर्मचारी ने आत्मदाह का प्रयास किया। उस कर्मचारी का नाम दीनबंधू मिश्र बताया गया है। इस प्रयास में वह गंभीर रूप से झुलस गया है। गंभीर हालत में उसे वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में दाखिल कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह संबलपुर विश्वविद्यालय की काउंसिल बैठक चल रही थी। इस दौरान दीनबंधू बैठक कक्ष में पहुंच गया और अपने शरीर में किरोसीन झिड़ककर आग लगा लिया। ऐनवक्त पर साथी कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया। जिसके बाद उसे वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च भेज दिया गया। बताया जाता है कि दीनबंधू पिछले कई सालों से विवि में कार्यरत है, इसके बावजूद उसकी नौकरी स्थायी नहीं हो पा रही है। उसने इस सिलसिले में कई बाद विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों से बातचीत किया, इसके बावजूद बात नहीं बनी। आज जब काउंसील की बैठक चल रही थी तो उसने इस तरह की हरकत कर सबको आवाक कर दिया है। बुर्ला पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दीनबंधू संबलपुर शहर के नंदपाड़ा निवासी हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

