कोलकाता. राजधानी से प्रकाशित होने वाले महानगर हिन्दी दैनिक के संपादक तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चण्डालिया की माता जी भीकी देवी चण्डालिया (धर्मपत्नीः स्व. लक्ष्मीपत सिंह चण्डालिया), राजलदेसर निवासी-कोलकाता प्रवासी आज प्रातः अरिहन्त शरण में लौट गयी हैं. उनके निधन से संबंधित परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है.
कोरोना महामारी को देखते हुए प्रकाश चण्डालिया ने सभी शुभचिंतकों से निवेदन किया है कि मौजूदा कोविद परिस्थिति के कारण कृपया अपने स्थान से ही दिवंगत आत्मा की उर्घ्वगति की प्रार्थना करें.
उनके निधन पर प्रमोद, प्रकाश, राकेश, अभय (पुत्र), विनीत (भतीजा), प्रभात, चेतन, चिराग, चमन, हर्ष (पौत्र) एवं समस्त चण्डालिया परिवार शोकाकुल है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

