भुवनेश्वर. पिपिलि विधानसभा उपचुनाव के दौरान बीजू जनता दल किसी प्रकार की रैली व सभाओं का आयोजन नहीं करेगी. देश और राज्य में कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह घोषणा की है.
पटनायक ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि प्रत्येक जीवन मूल्यवान है और प्रत्येक ओडिशावासी मेरे परिवार के सदस्य हैं. कोविद-19 जैसे संकट में देश में संक्रमण की दर बढ़ने के कारण पिपिलि उपचुनाव में चुनावी रैली या चुनावी सभा न करने के लिए बीजू जनता दल ने निर्णय लिया है.
उन्होंने और भी कहा कि एक जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी के तौर पर बीजद किसी के जीवन को खतरे में नहीं डालना चाहती. लोगों की सेवा के लिए हम चुनाव लड़ते हैं. प्रचार के कारण यदि किसी के जीवन को खतरा होता है, प्रचार के समय व पद्धति पर पुनर्विचार करने के लिए मैं सभी राजनीतिक दल व चुनाव आयोग को अपील करता हूं. भारत एक परिपक्व लोकतांत्रिक देश है तथा हम सब मिलकर समाधान का रास्ता निकाल सकेंगे. लोकतंत्र लोगों के द्वारा तथा लोगों के लिए तथा लोगों का है.