भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के धन को निजी बैंकों में रखे जाने को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि मंदिर की धनराशि निजी बैंकों में क्यों रखी गई है, राज्य सरकार को इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने कहा कि श्रीजगन्नाथजी केवल ओडिशा के नहीं देश व विश्व के हिन्दुओं के आस्था के केन्द्र हैं. ऐसे में उनकी हर प्रकार की संपत्ति की सुरक्षा राज्य सरकार को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केवल इतना हीं नहीं उनके संपत्ति के बारे में प्रामाणिक जानकारी प्रदान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुरी के श्रीमंदिर व श्रीजगन्नाथ जी भक्तों के भावावेग के साथ जुड़े हुए हैं. अतः राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि उनकी संपत्ति की सुरक्षा हो. इससे जुड़ा सरकार के विभाग को भी चाहिए कि इस बारे में प्रामाणिक जानकारी लोगों को प्रदान करे. उन्होंने कहा कि श्रीमंदिर के रत्नभंडार की चाभी खो जाना जैसा रहस्यमय है इस मामले में सरकार की चुप्पी भी उतनी ही रहस्यमय है. इसलिए वह इस मामले में प्रामाणिक जानकारी देने के साथ-साथ निजी बैंकों में श्रीजगन्नाथजी का धन क्यों रखा गया है, उसके बारे में स्पष्टीकरण राज्य सरकार प्रदान करें.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …