शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिले के ब्रह्मपुर सदर थाना अंतर्गत कुकुड़ाखंडी गांव में सोमवार को एक घर में विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में एमकेसीजी मेडिकल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक, विस्फोट सुबह के समय हुआ. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उनमें से और एक को मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, घर के आसपास की क्रशर इकाई में पत्थर के विस्फोट या घर के अंदर एलपीजी सिलिंडर के विस्फोट के कारण यह दुर्घटना हुई हो सकती है.
ग्रामीणों ने इसे एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना करार दिया है. उनका कहना है कि हम यह नहीं समझते हैं कि स्थानीय लोगों द्वारा कई शिकायतों के बावजूद सरकार क्षेत्र में क्रशर इकाइयों को अनुमति क्यों दे रही है.
ग्रामीणों ने घायलों और मृतकों के परिवार को जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा दिये जाने की मांग की है. सभी मृत और घायल व्यक्ति दिहाड़ी मजदूर बताये गये हैं. इस बीच, ब्रह्मपुर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


