भुवनेश्वर. राजधानी स्थित प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर अब एक बार फिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने 11वीं शताब्दी के इस मंदिर को बंद करने का फैसला किया है. मंदिर के सेवायतों के पाजिटिव पाये जाने के साथ-साथ राजधानी में कोरोना के बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीएमसी ने यह निर्णय लिया है.
बीएमसी ने कहा है कि अगले आदेश तक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मंदिर में सार्वजनिक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
हालांकि, मंदिर केवल सेवायतों द्वारा आयोजित किए जाने वाले सामान्य अनुष्ठानों के लिए खुला रहेगा. मन्दिर प्रशासन द्वारा योजना के अनुसार अशोकष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा.
भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में आज भी 338 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 48 क्वारेंटाइन सेंटर से और 290 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं.
उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटों में लिंगराज मंदिर के चार सेवायत कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं, जबकि कइयों का आज भी परीक्षण किया गया, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
गौरतलब है कि पिछले साल कोविद-19 महामारी के कारण लगभग नौ महीने तक बंद रहने के बाद लिंगराज मंदिर को 6 जनवरी, 2021 को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया था.