भुवनेश्वर. रविवार को दो लाख कोविसिल्ड टीका ओडिशा आ पहुंचा है. आज दोपहर या टीका भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचा है. राज्य सरकार इन टीकों को राज्य के विभिन्न जिलों में भेजेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार बार-बार यह आरोप लगा रही है कि राज्य को टीका कम उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कारण राज्य में टीकाकरण की प्रक्रिया बाधित हो रही है. टीका की उपलब्धता कम होने के कारण कुछ जिलों में और कुछ टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण प्रक्रिया को बंद रखना पड़ रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर केंद्र सरकार को अवगत कराया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने आज 2 लाख कोविसिल्ड टीका उपलब्घ कराया है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …