-
जनता ने किया प्रशासन का सहयोग, दुकानें पूर्ण रूप से रहीं बंद
-
जगह-जगह पर नाकाबंदी और प्रशासन की ओर से जारी रही चेकिंग
शैलेश कुमार वर्मा.कटक
कटक में पहले दिन नाइट कर्फ्यू काफी असरदार दिखा. कटक की जनता ने पूर्ण रूप से प्रशासन का सहयोग करते हुए रात्रि 9 बजे से पूर्व ही अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दिया. इस दौरान कटक के डीसीपी खुद कई स्थानों पर खुद भी तैनात देखे गए. उनके साथ कई अधिकारी मौजूद थे. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार नाइट कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक जारी रहा. कई स्थानों पर थाना अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल वाहनों की जांच करते हुए पाए गए. डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है एवं जो लोग कोविद-19 का नियमों का पालन नहीं करेंगे, ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान रानीहाट में जोन-2 के एसीपी एसके सरीफउदीन, मंगलाबाग थाना अधिकारी अमिताभ महापात्र, डोलमुंडई में पुरीघाट थाना अधिकारी रश्मि रंजन साहु, बादामबाड़ी थाना अधिकारी रश्मि महापात्र अपनी-अपनी कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए टीम के साथ मुस्तैद रहे. इधर दरघा बाजार थाना अधिकारी प्रदीप कुमार जेना, लालबाग थाना अधिकारी आशुतोष मिश्र एवं विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल रात्रि 9 बजे के बाद आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखते हुए वाहनों का भी चेकिंग करते रहे.